Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: कोरोना की लड़ाई में प्रेस क्लब ने अस्पताल में बदला अपना...

छत्तीसगढ़: कोरोना की लड़ाई में प्रेस क्लब ने अस्पताल में बदला अपना परिसर, बिना लक्षण वाले मरीजों का होगा निशुल्क इलाज

0

बिना लक्षण वाले मरीजों का होगा निशुल्क इलाज

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। अस्पतालों में लंबी भीड़ और मरीजों की जान इलाज के अभाव में जा रही है। खबर छत्तीसगढ़ से जहां राजनांदगांव प्रेस क्लब को अस्पताल में बदल दिया है।

छत्तीसगढ़ के अस्पताल में बिस्तरों की कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया। प्रेस क्लब ने अपने परिसर को 30 बेड वाले कोरोना देखभाल केंद्र में बदल दिया है, जहां रोगियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ में 15,121 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15,121 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 4,71,994 हो गई है। राज्य में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं।

राज्य में मंगलवार को 116 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 4023 लोगों ने पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 156 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 24 घंटे के दौरान 109 लोगों की तथा पिछले दिनों 47 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के जो 15,121 नये मामले सामने आये उनमें रायपुर जिले से 4168, दुर्ग से 1755, राजनांदगांव से 1291, बालोद से 244, बेमेतरा से 528, कबीरधाम से 587, धमतरी से 232, बलौदाबाजार से 875, महासमुंद से 422, गरियाबंद से 411, बिलासपुर से 1024, रायगढ़ से 388, कोरबा से 724, जांजगीर चांपा से 523, मुंगेली से 282, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 115, सरगुजा से 272, कोरिया से 194, सूरजपुर से 209, बलरामपुर से 130, जशपुर से 294, बस्तर से 199, कोंडागांव से 76, दंतेवाड़ा से 27, सुकमा से 10, कांकेर से 115, नारायणपुर से नौ, बीजापुर से 12 और अन्य राज्य के पांच मरीज हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,71,994 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अबतक 3,57,668 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, फिलहाल1,09,139 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 5187 मरीजों की मौत हुई है।