Home Uncategorized एनटीपीसी ने सीएसआर मद से कोविड अस्पताल के लिए कलेक्टर को दिया...

एनटीपीसी ने सीएसआर मद से कोविड अस्पताल के लिए कलेक्टर को दिया 30 लाख का चेक

0

समाचार
एनटीपीसी ने सीएसआर मद से कोविड अस्पताल के लिए कलेक्टर को दिया 30 लाख का चेक
बिलासपुर 09 अप्रैल 2021/एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक श्री पद्म कुमार राजशेखरन द्वारा कोविड रोकथाम हेतु वेन्टिलेटर एवं पीपीई किट क्रय करने के लिए आज कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर को 30 लाख रूपये का चेक आर्थिक सहयोग के रूप में दिया गया। यह राशि सीएसआर मद से दी गई। इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्री प्रमोद महाजन भी उपस्थित थे। डॉ. मित्तर ने कोरोना की लड़ाई में सहयोग के लिये उनका आभार व्यक्त किया।
क्रमांक 393/रचना
–00–