Home Uncategorized एनसीसी यूनिट की स्थापना को लेकर कुलपति प्रो. शुक्ल के साथ हुई...

एनसीसी यूनिट की स्थापना को लेकर कुलपति प्रो. शुक्ल के साथ हुई बैठक

0

वर्धा, दि. 09 अप्रैल 2021 : महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में एनसीसी (नेशनल केडेट कॉर्प्‍स) की स्‍थापना हेतु विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल और एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर डी. विजय भास्‍कर के बीच गुरूवार को एक भेंट वार्ता के दौरान चर्चा हुई। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शुक्‍ल ने डी. विजय भास्‍कर का विश्‍वविद्यालय का स्‍मृतिचिन्‍ह, सूत की माला और विश्‍वविद्यालय के प्रकाशन भेंट देकर स्‍वागत किया। कुलपति कक्ष में हुई बैठक के दौरान कार्यकारी कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान, महात्‍मा गांधी फ्यूजी गुरूजी सामाजिक कार्य अध्‍ययन केंद्र के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. के. बालराजु, छात्र कल्‍याण अधिष्‍ठाता प्रो. अवधेश कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ. राजेश्‍वर सिंह, डॉ. अनिकेत आंबेकर उपस्थित थे। बैठक में कुलपति प्रो. शुक्‍ल ने विश्‍वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्‍न पाठयक्रमों और अकादमिक गतिविधियों को लेकर कमांडिंग ऑफिसर डी. विजय भास्‍कर के साथ चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि विश्‍वविद्यालय में एनसीसी यूनिट की स्‍थापना हो जाने से विद्यार्थियों में अनुशासन बढ़ेगा और इसके माध्‍यम से विभिन्‍न गतिविधियां सं‍चालित हो सकेगी। चर्चा के उपरांत कमांडिंग ऑफिसर डी. विजय भास्‍कर ने विश्‍वविद्यालय के ध्‍यानचंद्र क्रीडा प्रांगण, नागार्जुन अतिथि गृह और छात्रावासों का अवलोकन किया।