Home छत्तीसगढ़ भाजपा ने सादगीपूर्ण रूप से मनाया स्थापना दिवस, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर...

भाजपा ने सादगीपूर्ण रूप से मनाया स्थापना दिवस, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर पहुंच शॉल और श्रीफल देकर किया सम्मान

0

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी 06 अप्रैल 41 वें स्थापना दिवस पर देश की सबसे बड़ी प्रभावशाली राजनीतिक दल के रूप में भाजपा आज स्थापित है। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के बाद श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सबसे ज्यादा ताकतवर हुई भाजपा एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में खुलकर हिंदुत्व की राजनीति करने वाली पार्टी के रूप में जानी जाती है। आज ही के दिन 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी।
पहले यह भारतीय जनसंघ के रूप में जाना जाता था भारतीय जनसंघ की स्थापना स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने 1951 में की थी उसके पश्चात अटल बिहारी वाजपेई जी भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद भाजपा के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और श्री लालकृष्ण आडवाणी जी की अहम भूमिका रही है।


बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल फूल है कमल फूल को बीजेपी हिंदू परंपरा से जोड़कर देखते हैं 1980 में बीजेपी गठबंधन के बाद पार्टी ने पहला आम चुनाव 1984 में लड़ा तब बीजेपी के केवल दो ही सीट पर कामयाबी हासिल हुई थी उसके पश्चात धीरे-धीरे 1989 में बीजेपी 89 सीट पर कामयाबी हासिल की 1996 में बीजेपी लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी सरकार बनी और कुछ ही दिनों में सरकार गिर गई 1998 में सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई स्वर्गीय अटल जी प्रधानमंत्री बने 1999 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ा इस गठबंधन में 20 से अधिक दल शामिल हुए 294 सीट जीती जिसमें 182 सीटें अकेली बीजेपी ने हासिल की पुणे अटल जी प्रधानमंत्री बन कर 5 साल का कार्यकाल पूर्ण किया।
2014 बीजेपी के लिए अहम साल रहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 282 सीटों पर जीत हासिल की और अकेले सरकार बनाई नरेंद्र मोदी जी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ कर प्रधानमंत्री बनाए गए।
जनसंघ से जनता पार्टी के सफर में 2 से 282 सीटों तक का सफर और आज इतने बड़े मुकाम पर करोड़ों कार्यकर्ता वाली सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी का 41 वां स्थापना दिवस जंक्शन से जुड़े पुराने वरिष्ठ जनों को शाल और श्रीफल से सम्मानित कर उनके घर पहुंच कर उनका सम्मान कर पुरानी यादों को ताजा करने एवं कुछ पुरानी जनसंघ और जनता पार्टी की बातों को अपने साथ साझा किया। इस सम्मान कार्यक्रम में भाजपा दक्षिण मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल वरिष्ठ नेतामहेश चंद्रिकापुरे महामंत्री नारायण गोस्वामीप्रदेश सांस्कृतिक सदस्यअभिजीत मित्रा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष मनोज कश्यप के द्वारा जनसंघ से जुड़े रहे वरिष्ठ जनों घर पहुंच कर उनका सम्मान किया गया।


बृहस्पति बाजार चंद्र पार्क निवासरत श्री नारायण तावडकर उम्र 84 वर्ष का सम्मान साल श्रीफल से पूरे परिवार के बीच किया श्री नारायण जी ने इस सम्मान के प्रति पूरे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कुछ पुरानी बातों को बताया 1959 में उन्हें मिनी माता जी के देहांत के बाद लोकसभा के लिए प्रत्याशी बनने कहा गया लेकिन उन्होंने अपनी परिस्थिति वश अन्य किसी को प्रत्याशी बनाने पार्टी के वरिष्ठ ओं को निवेदन किया उनके द्वारा बताया गया जमुना प्रसाद वर्मा जी के कार्यकाल में 22 वादों का पूरा बिलासपुर नगर परिषद रहा करता था उस समय सिर्फ 5 लोग जिसमें स्वर्गीय मदन राव कोनेर जी स्वर्गीय मदनलाल शुक्ला जी स्वर्गीय भाई राम चंद्रिकापुरे जी स्वर्गीय अन्ना जी घोरे जी एवं बाजार वार्ड से स्वर्गीय बुद्धू लाल देवांगन जी 5 लोग परिषद में जीत कर आए और उस कठिन परिस्थितियों में मिशा के समय पार्टी का काम करना अत्यंत भयावह और कठिन दौर रहा है।
जेल पुलिस लाइन क्वार्टर निवासरत श्रीमती जयंती देवी शुक्ला उम्र 68 वर्ष उनके निवास पर सम्मान करने पर पूरा परिवार हर्षित हुआ और श्रीमती शुक्ला ने भी दीया छाप के समय की कुछ बातों को याद किया।
तालापारा बजरंग चौक निवासी शिवप्रसाद चतुर्वेद यानी उम्र 78 वर्ष इनका भी सम्मान उनके घर पहुंच कर साल श्रीफल से किया अत्यंत कठिन परिस्थितियां एवं गरीबी से गुजारा कर जनसंघ और जनता पार्टी के समय किए गए कार्यों को उन्होंने आज याद किया।
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पुराने बुजुर्ग वरिष्ठ लोगो के बीच पहुंच कर मनीष अग्रवाल महेश चंद्रिका पुरे अभिजीत मित्रा नारायण गोस्वामी मनोज कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं के निवास पर भाजपा का निशान झंडा लगाने के कार्यक्रम की शुरुआत की थी