अब सरकार को नक्सलियों के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़नी होगी:अभिषेक चौबे
बीजापुर में हुए नक्सल हमले में शहीद हुए वीर जवानों को भाजयुमो नेता अभिषेक चौबे ने श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नही जानी चाहिए।बस्तर में नक्सलियों ने अपनी कायराना हरकत की है उसका बदला अब लेना बहुत जरूरी हो गया है।हमारी सरकारों को अब और मजबूती से जवाब देने पर अमल करना चाहिये।
*भाजयुमो नेता अभिषेक चौबे ने कहा कि ये घटना बहुत ही हृदय विदारक है और पूरा भाजयुमो परिवार जवानों के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है।हमारा पूरा संगठन नक्सलियों की इस कायराना हरकत का पुरजोर विरोध करता है।
अभिषेक ने कहा कि हमे अपने वीर जवानों पर गर्व है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपनी शहादत दे दी। हम माँ महाकाली से उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे ऐसी कामना करते है।साथ ही अब सरकार से यह मांग करते है कि अब बहुत हो गया।अब आरपार की लड़ाई लड़ने का समय आ चुका है।नक्सलियों को सही जवाब देेंना जरूरी है।