स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को दिया ज्ञापन
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने युवा कांग्रेस की मांग पर लिखा डॉ हर्षवर्धन को पत्र
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से मिलकर छग के पत्रकार साथियो को कोरोना वारियर की श्रेणी में लेते हुए तत्काल टीकाकरण की व्यवस्था के लिए मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
सुबोध हरितवाल ने बताया कि सर्व प्रथम छग में तेज़ी से चल रहे वैक्सीन ड्राइव के लिए स्वास्थ्य मंत्री जी को शुभकामनाएं देते हुए एक निवेदन किया गया है की छग में पत्रकारों को कोरोना वारियर की श्रेणी में रखते हुए टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता देना चाहिए जिससे ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे पत्रकारों का हौसला भी बढ़ेगा और उनमें कोविड के खिलाफ उनकी लड़ाई को मनोबल भी मिलेगा।
ये सर्वविदित है कि हमारे पत्रकार साथी पिछले एक साल से जमीनी स्तर पर मेहनत करते हुए हर खबर जनता तक पहुचा रहे है और एक दिन भी उन्हें आराम नही होता। पत्रकारों ने कोविड वारियर बनकर हरसंभव प्रयास किया जिससे खबरे हम तक पहुच सके, अतः युवा कांग्रेस ने मंत्री जी से निवेदन किया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को प्राथमिकता देकर टीकाकरण में शामिल किया जाए।
इस पर श्री सिंहदेव ने तत्काल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखकर जल्द से जल्द इस व्यवस्था को लागू करने का आश्वासन दिया ।