Home छत्तीसगढ़ अब से कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रगान करने के बाद ही होगी कामकाज...

अब से कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रगान करने के बाद ही होगी कामकाज की शुरूआत – जिला कलेक्टर

0

बलौदाबाजार। जिला कलेक्टर ने एक सराहनीय पहल करते हुए कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रगान करने का आदेश दिया है और राष्ट्रगान के साथ शासकीय कार्यों की शुरूआत करने को कहा है। रोजाना सुबह 10:25 बजे गाँधीजी की प्रतिमा के सामने राष्ट्रगान करने के बाद ही कामकाज की शुरूआत की जाएगी। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा कि समय पर शासकीय कार्यालय पहुंचकर अपना काम करें, यदि लोग आए तो उन्हें उनके सीट पर ही पाए, जिससे लोगों को यह जानकारी रहे कि कर्मचारी कितने बजे तक कार्यालय में रहते हैं। राष्ट्रगान कर हमारे अंदर की देश प्रेम को जगाना होगा। ऐसा करने से लोगों का देश और राष्ट्रगान के प्रति जो सम्मान होना चाहिए वह समझेंगे। अपनी कर्तव्य और निष्ठा से कार्यालय में काम भी करेंगे। काम काज में उनका सच्ची लगन और मेहनत के साथ मन भी लगेगा।