Home छत्तीसगढ़ गुम मोटरसायकिल को मालिक तक पहुंचाया कोतवाली पुलिस ने, मालिक ने जताया...

गुम मोटरसायकिल को मालिक तक पहुंचाया कोतवाली पुलिस ने, मालिक ने जताया आभार

0

जगदलपुर। थाना कोतवाली में प्रार्थी जितेन्द्र कुमार बघेल ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था कि दिनांक 19.03.2021 की सुबह, प्रार्थी राजीव थ्रेड दुकान के पास से मोटर सायकल क्रमांक-CG.17.K.5418 गुम हो चुकी है। सूचना पर प्रार्थी से आवेदन प्राप्त कर, उक्त वाहन की तलाश की जा रही थी।

जिस पर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक व आरक्षक गायत्री प्रसाद तारम एवं हिमांशु यादव डॉयल-112 द्वारा शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से उक्त वाहन का खोजबीन की गयी। इस दौरान दिनांक 21.03.2021 को पुराने पुल के पास मोटर सायकल क्रमांक-CG.17.K.5418 लावारिस हालत में मिली। जिसे थाना लाकर तस्दीक कर प्रार्थी को वाहन के कागजात पेश करने के बाद सुपुर्द कर दिया गया। वाहन मिलने पर प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।