जगदलपुर। बीते कुछ दिनों से इलाके में सक्रिय हीरा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बहुमूल्य रत्न हीरे की तस्करी करते हुए 01 तस्कर पर कार्रवाई करने में सिटी कोतवाली पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कोई व्यक्ति अवैध रूप से हीरे की तस्करी करते हुए जगदलपुर में अवैध रूप से हीरा बेचने की फ़िराक में है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में उप निरीक्षक पीयुष बघेल सहित एक टीम बनाकर रवाना किया गया था। टीम के द्वारा चाँदनी चौक जगदलपुर में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी की गयी।
पूछताछ पर संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम कन्हैया लाल रंगारी निवासी कोंडागांव का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर 189 नग हीरा (बिना तराशा हुए) मिले। हीरे के संबंध में पूछताछ के दौरान अपने पास कोई दस्तावेज नहीं होना बताया और न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। साथ ही हीरे के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। मामले में आरोपी कहैन्या लाल रंगारी द्वारा अवैध रूप से बहुमूल्य रत्न हीरा की तस्करी करते पाये जाने पर आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली में थाना 41 (1-4) द.प्र.सं./379 भादवि. के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही 189 नग हीरा को जप्त किया गया है। जप्तशुदा हीरा 86 कैरेट का होना पाया गया है। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 5,50,000/- रूपये आंकी गई है। तराशने के पश्चात् इसकी कीमत काफी बढ़ जाती है।
बता दें कि कल भी शहर की बोधघाट पुलिस ने 535 नग हीरे व 05 नग कोरण्डम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज की ये लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई को बस्तर पुलिस ने अंजाम दिया है।