कोरबा जिले की नही यह खेल तो पूरे प्रदेश में चल रहा है जिसकी कोई सुधि लेने वाला नही है । कोमल हुपेंडी ने आज शिक्षा विभाग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते भले ही देश के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश की भी स्कूले बन्द हो लेकिन सरकार के खाते से खेल गढ़िया के नाम पर करोड़ो रकम निकल गए ,और आजतक इसका पता लगाने वाला या जांच करने वाला कोई नही है।
कोमल हुपेंडी ने कहा कि जिस प्रकार कोरबा जिले की 2144 स्कूलों को खेल सामग्री खरीदने शासन ने 1.70 करोड़ की भारी रकम जारी करने की सूचना अखबारों के माध्यम से मिली व पता चला प्रधान पाठक एवं प्राचार्य के माध्यम से इस जारी रकम पर भरष्टाचार का खेल खेला गया है बेहद ही निंदनीय है ।
प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार एक जिले में इतनी बड़ी राशि का बंदरबाट हुआ है तो इसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए । हमे लगता है कि यह पूरे प्रदेश में यही चल रहा है।