कोरबा : उपरोक्त संदर्भित जानकारी के अनुसार ग्रामिणो के द्वारा बताया गया कि प्रखंड पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत के ग्राम पंचायत अमझर (अ) निवासी महिला शिव कुंवर पिता समार सिंह एवं कुछ लोगों द्वारा राजस्व विभाग में पटवारी एवं कोटवार के खिलाफ में पट्टा दिलवाने एवं नामांतरण दुरुस्ती के नाम पर मोटी रकम ग्रामिणों से मांगे एवं लिए जाने के संबंध मे शिकायत किया है जो कि झुठी और बेबुनियाद शिकायत है । इस तरह किए शिकायत पर ग्राम अमझर के ग्रामिणों द्वारा नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किया है जिसमें पटवारी और कोटवार के खिलाफ कुछ छुटभैया नेताओं द्वारा पुर्व में जो शिकायत किया है वह गलत गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से किया है । जो व्यक्ति शिकायत कर्ता है वह बांकी मोंगरा निवासी हैं। उक्त मामले पर दिनांक १०/०३/२०२१ सौंपे ज्ञापन में बताया है कि ग्राम अमझर निवासी शिवकुवंर पिता समार सिंह के नाम की जमीन जिसका ख. न.१२/२ ,रकबा१.७२५ पटवारी हल्का न. ३८ ,रा.नि.म. पोड़ी उपरोड़ा जिला कोरबा का पट्टा अवैध तरिके से मिला है ग्रामिणों ने बताया कि उपरोक्त खसरा नं रकबे का पट्टा शिव कुंवर को कब और कैसे मिला है वह किसी को ज्ञात नहीं है ।हिरा सिंह एवं दुकाल सिंह निवासी अमझर के एक व्यक्ति ने लिखित पत्र में कहा है के उपरोक्त खसरा नं रकबे की भुमी में से ०.२१८ हे. में मेरे द्वारा पिछले ८० वर्षों से मकान बाड़ी बनाकर रहते एवं जीवन यापन करते आ रहा हुं ।
शिव कुंवर एवं उसके परिवार के द्वारा एवं इनके समर्थन में बांकी मोंगरा निवासी व्यक्ति जिसका नाम गजेन्द्र ठाकुर है जो अपने को नेता बताया है के द्वारा हमें व ग्रामिणों को उक्त भुमी से बेदखल करा दुंगा मेरी पहुंच उपर तक है तुम लोगों का मकान तोड़वा दुंगा वगैरह-वगैरह धमकी भरे शब्द बोलकर शिव कुंवर व उनके सहयोगियों द्वारा परेशान किया जाता है इस बात को लेकर हम लोग डरे सहमे है कि कहीं सही में हमें इस जमीन से हटवा थोड़ी देगा । और साथ ही ग्राम के पटवारी जितेंद्र पाटले एवं कोटवार श्याम दास बर्खास्त करा देंगे उनका नौकरी खा जाएंगे कहकर प्रतिदिन इस तरह की धमकी दिया जाता है धमकी का कारण यह है कि हम लोगों के जमीन का पटवारी द्वारा सही आकलन कर नापा गया है और राजस्व संबंधी सही जानकारी प्रदान कराता है जो शिव कुवंर व उनके सहयोगियों को रास आता नहीं इसीलिए झुठे आरोप में फंसाने कि कोशिश किया जा रहा है इन सभी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ग्रामिणो द्वारा उचित कार्यवाही करते हुए शिव कुंवर को भुमी से बेदखल कर हकदार एवं काबिज लोगों को पट्टा देने के संबंध में ज्ञापन दिया है ।