छत्तीसगढ़ उजाला न्यूज़ दैनिक समाचार पत्रिका में जिले में ब्यूरो चीफ, संवाददाता हेतु संपर्क करे। 9826407777
बिलासपुर : नगर सेना के एसडीआरएफ एवं 03 री वाहिनी एनडीआरएफ मुंडली कटक उड़ीसा एवं सीआईएसएफ सीपत द्वारा संयुक्त रूप से देश में स्थित बड़े बड़े उद्योगों में क्लोरीन गैस रिसाव के समय बचाव कार्य का माकड्रील (अभ्यास) किया गया। इस दौरान एनटीपीसी सीपत के क्लोरीन गैस प्लांट में अभ्यास हेतु बनावटी रूप से गैस का रिसाव किया गया। गैस रिसाव के दौरान प्लांट में कार्यरत कर्मचारी के घायल होने एवं बेहोश होने पर किस प्रकार से बचाव कर चिकित्सालय पहुंचाना का पूर्वाभ्यास किया गया। साथ अभ्यास के दौरान प्लांट में पूर्व से स्थापित फायर स्प्रिंकलर, फायर हाइड्रेंट तथा एनटीपीसी एवं सेना के एसडीआरएफ तथा अग्निशामक के जवानों द्वारा पानी का छिड़काव कर गैस रिसाव क्षेत्र को कूलिंग करते हुए बचाव कार्य का अभ्यास तथा रेस्क्यू टीम द्वारा गैस रिसाव को ब्लॉक किया गया। उक्त माकड्रील लगभग डेढ़ घंटे का विस्तार पूर्वक किया गया है।
दिनांक 11.03.2021 को कलेक्ट्रेट मंथन सभा कक्ष में माक ड्रिल के पूर्व योजना बनाने हेतु टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री वर्धमान मिश्रा एवं नगर सेना के डिवीजनल कमांडेंट एस के ठाकुर तथा नगर सेना के जिला सेनानी/अग्निशामक अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा तथा फायर विंग के प्रभारी सीआईएसएफ के निरीक्षक तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा किया गया। तदुपरांत उपरोक्तानुसार माकड्रील का आयोजन सीपत एनटीपीसी में किया गया।
दिनांक 12.03.2021 को उक्त माकड्रील के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सीपत क्षेत्र के एसडीएम पंकज डाहीरे सीपत थाना प्रभारी परिविक्षाधीन आईपीएस श्री चौहान एवं 03री वाहिनी एनडीआरएफ मुंडलीडली कटक उड़ीसा के डिप्टी कमांडेंट वर्धमान मिश्रा एवं एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक पी.राज शेखरन एवं जी.एम.ओ.एस.डी.एम श्री घनश्याम प्रजापति तथा एजीएम एच.आर. श्रीमती केजी लता डीजीएम श्री विवेक चंद्रा के साथ ही सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री कमलेश कुमार एवं इंस्पेक्टर फायर श्री चंद्र प्रकाश शर्मा, इंस्पेक्टर सलीम चार्लीबाबू के अलावा एसडीआरएफ कथा अग्निशामक के प्रभारी डीआईजी श्री एस के ठाकुर एवं बिलासपुर के जिला सेनानी/अग्निशमन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा एवं प्लाटूनप कमांडर दिलेश्वर प्रसाद राठौर एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्लाटून कमांडर बसंत लाल शुक्ला, अग्निशमन के उपनिरीक्षक जयंत सिंह क्षत्रिय उपस्थित रहे।