Home छत्तीसगढ़ पैसे दोगुने करने का प्रलोभन देकर करता था ठगी, आरोपी गिरफ़्तार

पैसे दोगुने करने का प्रलोभन देकर करता था ठगी, आरोपी गिरफ़्तार

0

जगदलपुर। पैसे डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। फिल्म “फिर हेरा फेरी” की तर्ज पर दिल्ली की एक कंपनी में रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से आठ लाख रुपए इनवेस्ट कराया था। पैसा जमा होने के बाद प्रार्थी ने पैसे की मांग की तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि युसुफ अली ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि विशाल सिंह के द्वारा सिक्योर लाईफ कम्पनी नई दिल्ली के फर्म के नाम पर रकम जमा करने पर दो वर्षों में डबल हो जायेगा कहकर 8,20,000/- रूपये लिए इसके बाद पैसे की मांग करने पर टालमटोल करने लगा। रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद से आरोपी फरार था। आरोपी के भिलाई में होने की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली द्वारा तत्काल टीम बनाकर भिलाई भेजा गया। जहाँ आरोपी के निवास स्थान से आरोपी विशाल सिंह को सेक्टर-7 ब्लाक नंबर 6-सी स्ट्रीट भिलाई नगर थाना दुर्ग को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।