जगदलपुर। श्री शंकर सेवा संघ कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के नये अध्यक्ष आलोक अवस्थी निर्विरोध चुने गये। रविवार को आहुत श्री शंकर देवालय परिसर में समाज की संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति ने नये पदाधिकारियों का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला, सचिव संतोष शुक्ला, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा, सहसचिव राकेश तिवारी बनाये गये है। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अवस्थी ने कहा कि सभी की सहभागिता से सौंपे गये बडे़ दायित्व का निर्वहन करने का संपर्ण प्रयास होगा। समाज को संगठित करने व आगे बढा़ने का संकल्प है। आलोक अवस्थी नयापारा मोतीलाल नेहरु वार्ड के वर्तमान में पार्षद भी हैं।