राजधानी के विधायक,महापौर सहित कलेक्टर और एस पी पहुँचे ग्वाला: स्वीट्स,संस्थान के संचालक करते है आम से खास सभी का स्वागत:
रायपुर: राजधानी के वीआईपी रोड में राम मंदिर के सामने ग्वाला स्वीट्स में शहर के गणमान्य लोगों का आना लगा हुआ है।हर दिन वहाँ राजधानी के नेता और अफसर आते रहते है।ग्वाला स्वीट्स एंड डेयरी के आने से राजधानी के लोगो को खाने पीने के लिए बहुत अच्छी जगह मिल गयी है।लोगो को सही रेट पर अच्छी चीज इस स्वीट्स में मिल रही है।ग्वाला के संचालक विनय भार्गव का कहना है कि हम तो राजधानी के लोगो की सेवा करने आये है।आप सभी को एक अच्छे माहौल में अच्छी चीज दे सके यही अपेक्षा है।हमारे यहाँ चाय नाश्ता के साथ भोजन की भी अच्छी व्यवस्था है।
हर किसी को अच्छे से खाना खिलाना ही हमारा विचार है।हम अपने संस्थान में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था के साथ ही अच्छी सेवा देना चाहते है।इस पुनीत कार्य मे राममंदिर ट्रस्ट के साथ ही शहर की जनता का भी सहयोग हमको मिल रहा है।हम उन सभी का आभार व्यक्त करते है।हमारे यहां आठ वर्ष तक के बच्चों का दूध टोटल फ्री है।हम लोगो की सेवा करना चाहते है।आशा भी है कि इसमें हमको सभी का सहयोग मिलेगा।
ग्वाला स्वीट्स में प्रदेश के हर वर्ग का आना अकसर होता रहता है।विधायक से लेकर डॉक्टर, सहित हर वर्ग के लोगो को यहाँ पर आना अच्छा लगता है।राम मंदिर के ट्रस्ट के द्वारा बनाई गई दुकान पर ग्वाला स्वीट्स का संचालन होता है।इस संस्थान में सेना ,पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को बिल पर विशेष रियायत दी जाती है।साथ ही यहाँ पर लोगो एक ही जगह पर बहुत सारे व्यंजन खाने को मिलते है।
संस्थान के संचालक विनय भार्गव का कहना है कि हम और हमारा सारा स्टाफ आप सभी की सेवा करने की सोच को लेकर आया है।माँ अन्नुपूर्णा और ठाकुर जी की कृपा से हम जनमानस को कमकीमत पर अच्छा स्वादिष्ट भोजन और नाश्ता कराना चाहते है।हमको राजधानी के लोगो का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।और यही प्यार हमको आगे भी मिलते रहे यही अपेक्षा है।