जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने शहर के एक मकान में जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 25 हजार से ज्यादा की नकदी, ताश पत्ती व 06 मोटरसाइकिल बरामद की है। सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धरमपुरा में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मुखबिर के द्वारा बताए गये स्थान पर दबिश देते हुए 10 जुआरियों बबलू पटवा, बाबू वाजपेयी, आनंद कुमार, अविनाश कुमार, संतोष पटवा, जयशंकर श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आदित्य कुमार नाग और मन्नू ठाकुर को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्ते, 26 हजार एक सौ रुपये नगद समेत 06 वाहनों को भी जप्त किया। साथ ही पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।