Home छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार पर शराब व गौठान में लग रहे सेस और मिलान...

भूपेश सरकार पर शराब व गौठान में लग रहे सेस और मिलान वाली राशि की जांच करने महालेखाकार को भाजपा विधायकों ने सौंपा ज्ञापन:

0

रायपुर। भाजपा विधायकों ने आज राज्य की भूपेश सरकार पर ब व आरोप लगाया है। राज्य सरकार पर गौठान में लग रहे सेस व उनसे मिल रही राशि के दुरुपयोग करने व अन्य मदो पर खर्च करने को लेकर महालेखाकार छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपा व इन दोनों सेस को लेकर स्पेशल आडिट की मांग की है।

सदन में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने गोठान व गौधन न्याय योजना को मिले 350 लाख रूपये का मामला उठाया था। अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कोराना काल में आबकारी विभाग में सेस लगाया गया था, उस राशि का उपयोग गोठान व गौधन में किया गया।

इस मामले पर प्रदेश के वरिष्ठ विधायक बृज मोहन अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल में ट्वीट भी किया है।और सीधे प्रदेश की भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप भी लगाया है।महालेखाकार से जांच की मांग भी की है।सेस की राशि पर कही न कही बडा खेल किया गया है।साथ ही स्पेशल ऑडिट की मांग भी की गई है।

जबकि शराब पर सेस कोरोना के नाम पर लगाया गया था, लेकिन उस सेस की राशि का स्वास्थ्य व कोरोना संकट में उपयोग नहीं किया गया। अजय चंद्राकर का आरोप था कि सेस एक तरह का टैक्स होता था, जिस मद में सेस की राशि की वसूली होती है, सेस की राशि को उसी मद में खर्च किया जाना था।