Home छत्तीसगढ़ मनरेगा के तहत् ओरछा में भूमि समतलीकरण हेतु 46 लाख 67 हजार...

मनरेगा के तहत् ओरछा में भूमि समतलीकरण हेतु 46 लाख 67 हजार रूपये के कार्य स्वीकृत

0

नारायणपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत पंजीकृत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड अंतर्गत आने वाले 7 ग्राम पंचायतों में भूमि समतलीकरण और डबरी निर्माण के 54 कार्य हेतु 46 लाख 67 हजार 542 रूपये के रोजगारमूलक कार्य स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें ग्राम पंचायत धुरबेड़ा में 5 भूमि समतलीकरण कार्य हेतु 2 लाख 95 हजार 185 रूपये, कलमानार में 10 भूमि समतलीकरण और डबरी निर्माण कार्य हेतु 8 लाख 89 हजार 890 रूपये, ओरछा में 2 भूमि समतलीकरण कार्य हेतु 2 लाख 79 हजार 590 रूपये, मुरनार में 8 डबरी निर्माण कार्य हेतु 18 लाख 23 हजार 920 रूपये, कुंदला ग्राम पंचायत में 18 भूमि समतलीकरण हेतु 10 लाख 95 हजार 814 रूपये, कोंगे में भूमि समतलीकरण के 10 कार्यों हेतु 5 लाख 37 हजार 100 रूपये एवं झारावाही में एक भूमि समतलीकरण कार्य हेतु 46 हजार 43 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। उक्त कायों में योजना के प्रावधानों, नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।