जगदलपुर। प्रवर्तन कक्ष जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 6 मार्च दिन शनिवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र के एक नियोजक पृथ्वी डव्लेपर्स जगदलपुर द्वारा रिक्तियां प्राप्त हुई है, इच्छुक आवेदक प्रातः 11. से शाम 4 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां की छायाप्रति की एक सेट, पासपोर्ट साईज फोटो, के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं। कैंप के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। उपसंचालक प्रवर्तन कक्ष जगदलपुर से मिली जानकारी अनुसार सिविल इंजीनियर और सिविल सुपरवाईजर के 2-2 पदों, स्टोर कीपर के एक पद ड्रायव्हर के 2 और मेशन के 5 पदों पर भर्ती की जायेगी। उक्त पदों पर अनुभवधारी आवेदको को प्राथमिकता दी जायेगी। वहीं वेतन उनकी योग्यता के आधार पर प्रदान किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों का कार्यक्षेत्र जगदलपुर होगा।