Home छत्तीसगढ़ भूपेश की बजट महिला विरोधी एवम छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते अड़चन...

भूपेश की बजट महिला विरोधी एवम छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते अड़चन डालने वाला बजट: आभा तिवारी

0

राजनांदगांव// जिला भाजपा मंत्री आभा तिवारी ने भूपेश सरकार की निराशाजनक बजट को निराशा में चार चांद लगाते हुए कहा महिला अन्याय को बढ़ावा और विकास विरोधी बजट है।भूपेश बजट में लोकहित का कोई वास्ता नहीं केवल गांव गोबर गोठान पर चर्चा करने वाली बजट है। कांग्रेस राज में महिला दुष्कर्म ,महिला तस्करी,अपहरण  लव जेहाद एक  संक्रमण बीमारी की तरह फैलता जा रहा है। इस अपराधिक कांड के लिए कोई सख्त कानून नहीं

कांग्रेस नेता इतने हंटर बाज हो गए हैं की वह कानून को भी जेब में लेकर चलते हैं।पुलिस कर्मचारियों को लात घुसा दे करके अपना काम करवाते हैं अंबिकापुर की वर्तमान घटना सबको विदित है। आभा तिवारी ने कहा भूपेश का बजट विकास को ठेंगा दिखाते हुए कीचड़ में गिर गया। ना बोनस की बात ना बेरोजगारी की बात ना महिला उत्थान की बातपूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने महिला उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की बालिकाओं की शिक्षा दीक्षा के लिए भी उन्होंने सरस्वती योजना और कंप्यूटर योजना के अंतर्गत लोगों को शिक्षित और रोजगार के अवसर प्रदान किए भूपेश कांग्रेस की बजट में तो शिक्षा का दूर-दूर से कोई नाता नहीं उन्होंने केवल एक उद्योग लगाया है एक जो फैक्ट्री लगाई है वह है ट्रांसफर फैक्ट्री ना स्वच्छता पर ध्यान ना स्वास्थ्य पर ध्यान। कोरोना काल है जनहित को ध्यान में रखते हुए  छत्तीसगढ़ टैक्स घटाने चाहिए । छत्तीसगढ़ को महंगाई में काबू किया जा सकता है लेकिन इसके लिए अच्छी सोच होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ का लबरा सरकार भूपेश सरकार