Home Uncategorized फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वधान से बिलासपुर जिले...

फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वधान से बिलासपुर जिले के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के लिए लिया गया ट्रायल

0

आज दिनांक 282 2021 को फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वधान से बिलासपुर जिले के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया जिसमें कि करीब डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया आसपास के सभी गांव से बहुत से खिलाड़ी आए और उन्होंने अपने खेल का ट्रायल दिया और अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमें के बिलासपुर जिले के 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें से 16 खिलाड़ियों की टीम बिलासपुर जिले के लिए बनाई जाएगी इन सभी 29 खिलाड़ियों का दो भागों में टीम बांटकर मैच कराया जाएगा उस मैच के माध्यम से 16 खिलाड़ियों का चयन कर के बिलासपुर जिले की टीम बनाई जाएगी एवं जब बिलासपुर संभाग की टीम बनाई जाएगी तो बिलासपुर संभाग में आने वाले सभी जिले की टीमों का आपस में मैच होगा।

जिसमें से 30 लोगों का चयन छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के लिए किया जाएगा छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग रायपुर में होना ते हैं जो कि अप्रैल माह में शुरू हो जाएगा बिलासपुर संभाग मैं आने जिलों का मैच 4 और 5 मार्च को कराया जाएगा कोरबा जांजगीर मुंगेली पेंड्रा की टीम का चयन हो चुका है वह सभी टीम 4 और 5 मार्च को आपस में खेलेंगे बिलासपुर जिले के जो चयनित खिलाड़ी है उन सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष नीरज राजा अवस्थी ने बताया कि या खिलाड़ी जो है बिलासपुर संभाग का नाम रोशन करेंगे और उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी बिलासपुर जिले की टीम के चयनकर्ता के रूप में पूर्व रणजीत खिलाड़ी संतोष साहू डॉ सुरेश शुक्ला प्रभात राजेश शुक्ला आनंद तावड़कर दीपेंद्र सिंह ठाकुर गोलू आदि उपस्थित थे