6 घंटे तक पुलिस थाने में रहा युवा मोर्चा का जमावड़ा
राजनांदगांव 27 फरवरी जिला भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष मनु बहादुर सिंह को आज सुबह कोतवाली पुलिस ने उसके घर से अपने संरक्षण में ले लिया मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते कई घंटों पहले गिरफ्तार का यह पहला मामला हो सकता है पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष को लगभग 6 घंटे थाने में बैठाए रखा।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा लोकतांत्रिक व्यवस्था से मिले अधिकार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कानून ने हर नागरिक को दी है बिना किसी अपराध के 6 घंटे तक पार्टी के पदाधिकारी को थाने में बैठाने की जांच होनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री आभा तिवारी ने कहा कि कांग्रेस राज में लोकतंत्र की हत्या करना स्वभाविक रूप से उनके मन मस्तिष्क में बैठा हुआ है आप यदि विरोध प्रकट कर रहे हैं तो विरोध प्रकट भी नहीं कर सकते केवल विरोध प्रकट करने की योजना बनाने पर ही आप को थाने में बैठा दिया जाता है। सन 1975 आपातकाल की पुनरावृति हो रही है जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से विरोध तो मानो गुमसा हो चुका है विरोध प्रकट करना या ने थाने में बैठ जाना या फिर हत्या हो जाना यह कांग्रेसियों की टेंडेंसी बन चुकी हैजिस प्रकार से युवा मोर्चा को थाने में 6 घंटा बैठाया गया उसकी पूर्ण रूप से जांच हो हर जनता का अधिकार है लोकतांत्रिक ढंग से अपना विरोध प्रकट करने का