प्रथम रोटी गौ माता की रथ का शुभारंभ
आज शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 में गौ माता को रोटी देने हेतु गौ रथ का शुभारंभ किया गया । पार्षद सुमन राम प्रजापति ने बताया इस दौरान पँडित सुशील महाराज द्वारा रथ की पूजा अर्चना की गयी। एवं मातृ शक्ति द्वारा आरती उतार कर गौ माता के लिए गुड़ और रोटी प्रदान कर रथ को रवाना किया गया।* *इस दौरान कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानन्द उपासने जी ,छगन लाल मूंदड़ा जी, संजय श्रीवास्तव जी, विश्व हिंदू परिषद प्रमुख घनश्याम चौधरी जी, ऋषि मिश्रा जी,ज्ञान चंद चौधरी जी,अनूप खेलकर जी, हरदीप सिंग सैनी जी, सुखबीर सिंघोत्रा जी,संदीप अग्रवाल जी,ललित चौरसिया जी, सुधीर चौबे जी,सुनील परेतकर जी, सुनील शर्मा जी, जय किशन भट्टर जी,हरीश सिंघानिया जी,नितिन श्रीवास्तव जी, महेंद्र धनकर जी,श्रवण मिश्रा जी,राम तांडी जी,राज सोना जी,विनोद प्रजापति जी, आशीष असाटी जी,उपेंद्र जगत जी,* *मातृ शक्ति से संध्या दुबे जी,विद्या बाला जी, सरिता दुबे जी,रेखा सोलंकी जी,शीला प्रजापति जी, लक्ष्मी प्रजापति जी,लीला प्रजापति जी, अलका प्रजापति जी, चंदा साहू जी, मीना सेन जी, सुषमा साहू जी, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्तिथ हुए।