Home छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल...

लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकतार्ओं को रिचार्ज करने के लिए की एक कविता ट्वीट

0

रायपुर। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए रण का ऐलान कर दिया है। सात चरणों में वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में 11, 18 और 23 अप्रैल को मतदान होगा। सभी राजनीतिक दल तैयारियां तेज कर दी है। तारीखों का ऐलान होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकतार्ओं को रिचार्ज करने के लिए एक कविता ट्वीट किए हैं। लिखा है कि आखिरी सीढ़ी है जिसको पार करना है, एक बार फिर जीत पर अधिकार करना है। नहीं मालूम कितना गहरा है यह दरिया, हमें इस बार यही दरिया पार करना है। जुमलेबाजों को दिल्ली से उखाड़ फेंकना है, नवा छग संग सच भारत साथ-साथ रचना है।