Home Uncategorized तेजी से विकास की वजह से भारत के 07 शहर दुनिया के...

तेजी से विकास की वजह से भारत के 07 शहर दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

0

नई दिल्ली। अंधाधुंध विकास की कीमत केवल इंसानों को ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों को भी चुकानी पड़ती है। यही हाल इस वक्त भारत की भी है। तेजी से विकास की वजह से भारत के 07 शहर दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं। इनमें से भी 05 शहर देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि एनसीआर का इलाका पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित है। एयर विजुअल और ग्रीनपीस द्वारा जारी वायु प्रदूषण की रिपोर्ट में वर्ष 2018 के 12 महीनों में दुनिया के 73 देशों के 3095 शहरों में वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। रिपोर्ट में टॉप 10 प्रदूषित शहरों में भारत के अलावा 02 पाकिस्तान और 01 चीन का शहर शामिल है। अगर दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों की बात करें तो इसमें 22 शहर भारत के, 05 शहर चीन के, 02 शहर पाकिस्तान के और 01 शहर बांग्लादेश का शामिल है।