Home Uncategorized अवॉर्ड की घोषणा होते ही इंदौर, भोपाल, उज्जैन में खुशी की लहर...

अवॉर्ड की घोषणा होते ही इंदौर, भोपाल, उज्जैन में खुशी की लहर । इंदौर में लोगों ने मिठाई और जश्न शुरू हो गया।

0

स्वच्छता में बना नंबर-1, इंदौर सबसे स्वच्छ शहर और भोपाल सबसे साफ राजधानी इंदौर सबसे साफ शहर। स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश फिर सरताज बन गया है, देश के सबसे स्वच्छ शहर, सबसे स्वच्छ राजधानी और 10 लाख की आबादी का सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मध्य प्रदेश को मिला है,इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर और भोपाल सबसे स्वच्छ राजधानी चुनी गयी है, 10 लाख की आबादी वाली कैटेगरी में उज्जैन को सबसे स्वच्छ शहर चुना गयाण् इंदौर ने सफाई की हैट्रिक लगायी है, वो इस साल लगातार तीसरी बार स्वच्छता सर्वे में नंबर वन रहा। दिल्ली में हुए समारोह में स्वच्छता अवॉर्ड की घोषणा की गयीण् राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश को ये अवॉर्ड प्रदान किएण् मध्य प्रदेश की ओर से मंत्री जयवर्धन सिंह ने ये पुरस्कार ग्रहण किया। भोपाल को देश की स्वच्छ राजधानी का प्रथम पुरस्कार मिला भोपाल की महापौर आलोक शर्मा ने ये पुरस्कार लिया । 10 लाख की आबादी वाली कैटेगरी में उज्जैन शहर ने बाजी मारी इस कैटेगरी में उज्जैन सबसे स्वच्छ शहर चुना गया। अवॉर्ड की घोषणा होते ही इंदौर, भोपाल, उज्जैन में खुशी की लहर । इंदौर में लोगों ने मिठाई और जश्न शुरू हो गया।