Home Uncategorized प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड में वापसी ।

प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड में वापसी ।

0

बॉलीवुड:प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार 2016 में आई हिन्दी फिल्म जय गंगाजल में दिखाई दी थीं। अब वे बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। प्रियंका शोनाली बोस के निर्देशन में बनने वाली फिल्म द स्काई इज पिंक में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं। फिल्म मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की लाइफ पर आधारित है। इस फिल्म में उन्हें 22 साल से 60 साल तक की एक महिला के किरदार में दिखाया जाएगा। यह बात खुद प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया।
काफी चैलेंजिंग है किरदार प्रियंका के मुताबिक, इस फिल्म में ऐसे माता-पिता की कहानी को दिखाया जाएगा जो एक लाइलाज बीमारी की वजह से अपने बच्चे को खो देते हैं। यह यूनिक कहानी है। इसमें बेटे की मौत पर दुख मानाने की बजाय लोगों की खुशी पर जश्न मानते दिखाया जाएगा। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 7 खून माफ के बाद 22 से 60 साल तक वाली महिला का किरदार निभाना काफी चैलेंजिंग है। कैरेक्टर में ढलने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ेगी।