Home Uncategorized 8 दिनों में टोटल धमाल की कुल कमाई 99 करोड़ 30 लाख...

8 दिनों में टोटल धमाल की कुल कमाई 99 करोड़ 30 लाख रुपए।

0

बॉलीवुड 8 दिनों में टोटल धमाल की कुल कमाई 99 करोड़ 30 लाख रुपए हो गई है । माधुरी दीक्षित की 100 करोड़ वाली यह पहली फिल्म होगी। उनकी हम आपके हैं कौन ने 72 करोड़ कमाए थे। बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल बॉक्स आॅफिस पर लगातार अच्छा कारोबार कर रही है। रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने भारत में 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह 8 दिनों में इसकी कुल कमाई 99 करोड़ 30 लाख रुपए हो गई है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने एक हफ्ते में 30.95 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। लुका छुपी और सोनचिड़िया जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद टोटल धमाल की स्क्रीन्स में कटौती हुई है लेकिन इसके बावजूद फिल्म धमाल मचा रही है। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिकए शनिवार को फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।