Home व्यापार काले धन पर नकेल के लिए गठित किए गए विशेष जांच दल...

काले धन पर नकेल के लिए गठित किए गए विशेष जांच दल ने सरकार के पास नई सिफारिशें की

0

नई दिल्ली। काले धन पर नकेल के लिए गठित किए गए विशेष जांच दल ने सरकार के पास नई सिफारिशें की हैं। इन सिफारिशों में से सबसे महत्वपूर्ण सिफारिश ये है कि मोटी रकम वाले लेनदेन पर तुरंत लगाम लगाई जाए। अगर सरकार ने इस सिफारिश पर हां कर दी तो 3 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पर रोक लग जाएगी। साथ ही 15 लाख रुपये से अधिक का कैश भी अपने पास नहीं रख पाएंगे। सूत्रों के अनुसार, एसआईटी की सिफारिशों को लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने ऐलान किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो देश-विदेश में भारतीयों के काले धन पर लगाम लगाई जाएगी। सरकार ने कई नीतिगत फैसले भी लिए। ब्लैक मनी और बेनामी संपत्ति को लेकर कड़े कानून भी बनाए गए। इधर, वित्त मंत्रालय के उच्चाधिकारियों का कहना है कि सिफारिशों पर विचार किया जा रहा है। अभी लोकसभा चुनावों में कम ही समय बचा है। ऐसे में इन सिफारिशों पर कितनी जल्दी कोई फैसला लिया जाएगा, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वित्त मंत्रालय के उच्चाधिकारियों का कहना है कि एसआईटी की सिफारिशों पर विचार कर रहे हैं।