Home छत्तीसगढ़ कल महाशिवरात्रि पर पैरी उद्गम में लगेगी श्रद्धालुओ की भीड़……देवालयों में गुंजेंगे...

कल महाशिवरात्रि पर पैरी उद्गम में लगेगी श्रद्धालुओ की भीड़……देवालयों में गुंजेंगे हर-हर महादेव के नारे

0
?????

मैनपुर – कल 04 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र के प्रमुुख धार्मिक स्थल पैरी उद्गम भाठीगढ़ सहित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरो में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना करने उमड़ेगी, पैरी उद्गम भाठीगढ़ में प्राचीन शिवमंदिर में हर वर्ष अर्धरात्रि से स्नान कर पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने भारी भीड़ जुटती है और दिनभर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, शिवमंदिर भाठीगढ़ के पुजारी माखनदास वैष्णव ने बताया प्रदेश के कोने कोने से श्रद्धालु बारोह माह शिवमंदिर भाठीगढ़ में पहुंचते है लेकिन महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचकर पूजा अर्चना करते है। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है वही मैनपुर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने बताया महाशिवरात्रि भगवान शिव के अराधना का प्रमुख पर्व है माना जाता है सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ है अन्य पौराणिक मान्यताओं के इस दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था, वर्ष में होने वाले 12 शिवरात्रियों में महाशिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण है शिवरात्रि पर दिन के साथ रात्रि में भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। रात्रि में भजन किर्तन करते हुए रात्रि जागरण करने से मनुष्यो को सुख समृद्धि व मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, इस पर्व पर भक्त ब्रम्हमुहुर्त में स्नान कर भगवान शिव का दुध, गंगाजल, घृत, शहद, शर्करा से अभिषेक कर पूजन आरती कर भगवान से सुख समृद्धि मांगेंगे, इस वर्ष सोमवार के दिन शिवरात्रि का पर्व होने से विशेष फलदायी होगा, वही दूसरी ओर मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के सभी शिवमंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विशेष साजसज्जा व ध्वज पताके से सजाया जा रहा है, महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा।