Home छत्तीसगढ़ ट्रैक्टर पलटी, चालक-हेल्पर समेत दो अन्य बाल-बाल बचे

ट्रैक्टर पलटी, चालक-हेल्पर समेत दो अन्य बाल-बाल बचे

0

कोरबा। पाली थाना क्षेत्र के सैला नया गोदाम के पास एक टैÑक्टर की इंजन व ट्राली पलट गई। बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और पलट गई। हादसे का सुखद पहलू रहा कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। समय रहते चालक-परिचालक व वाहन में सवार दो अन्य कूदकर अपनी जान बचाई। चारों को मामूली चोटें आई है। विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में टैÑक्टर नौसिखिए लोगों को थमा दी जाती है, जिन्हें भारी वाहन चलाने का अनुभव तक नहीं होता है। अनुभवविहीन चालकों द्वारा टैÑक्टर वाहन तेज रफ्तार से दौड़ाने से हादसे होते हैं।