Home Uncategorized कुमार सानू की बेटी ने अपने गीत को प्यार में टूटे लोगों...

कुमार सानू की बेटी ने अपने गीत को प्यार में टूटे लोगों को समर्पित किया

0

मुंबई। गायक कुमार सानू की बेटी व गायिका-गीतकार शैनन के ने अपने नए एकल गीत आॅल्वेज को उन लोगों को समर्पित किया है जिनके दिल प्यार में टूट गए हैं। शैनन के ने एक बयान में कहा प्यार में दिल टूटना हमेशा मुश्किल स्थिति होती है और हम सभी जीवन के किसी न किसी मोड़ पर इस अनुभव से गुजरे हैं। यह ऐसा समय होता है जब किसी को भावनात्मक समर्थन व मजबूती के लिए किसी करीबी या प्रियजन की जरूरत होती है। उन्होंने कहा मैंने अपने करीबी लोगों को दिल टूटने के गम से गुजरते देखा है और यह गीत उन सबको और दुनियाभर के ऐसे लोगों को समर्पित है। इस तरह का दौर मुश्किल होता है लेकिन गुजर जाता है। पिछले साल 17 वर्षीय गायिका ने ओएमटी वन मोर टाइम गीत के लिए लोकप्रिय गायक सोनू निगम के साथ सहयोग किया था।