Home Uncategorized अब करोड़ों का माल पाकिस्तान के गोदाम, ट्रक और बाघा बॉर्डर पर...

अब करोड़ों का माल पाकिस्तान के गोदाम, ट्रक और बाघा बॉर्डर पर पड़े-पड़े सड़ रहा

0

नई दिल्ली । पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को ऐसे करारे झटके दिए हैं जिन्होंने पाक की अर्थव्यवस्था को डगमगाने का काम किया है। जैसे कि सीमा शुल्क में 200 फीसदी ड्यूटी बढ़ाना। इसके साथ ही भारतीय व्यापारियों ने भी पाकिस्तान से आने वाला सामान जैसे की सीमेंट आयात करना बंद कर दिया है। कई ट्रेडर्स और किसानों ने तो पाक को माल भेजना ही बंद कर दिया है। पाक मीडिया की खबर के अनुसार बाघा बॉर्डर पर करोड़ों का छुहारा पड़ा हुआ है जिसे पाकिस्तान भारत में नहीं भेज पा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया अब भारत सरकार को जमकर कोस रही है। अब करोड़ों का माल पाकिस्तान के गोदाम, ट्रक और बाघा बॉर्डर पर पड़े-पड़े सड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक ट्रक छुहारे की कीमत जहां करीब 15 लाख रुपए के आसपास होती थी, वह बढ़कर 32 लाख रुपए हो गई है। इसके साथ ही लाहौर में टमाटर 180 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं भारत में टमाटर 10 रुपए किलो मिल रहा है। पाकिस्तान की ओर से भारत आने वाले सामान से लदे ट्रक दोगुना टैक्स होने के कारण बॉर्डर से वापस लौट रहे है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसारए छुआरे से लदे ट्रक भारत बॉर्डर से वापस लौट रहे हैं। इससे अरबों रुपए का व्यापार ठप हो रहा है। इन ट्रकों के लौटने के कारण पाकिस्तान को रोजाना 50 से 60 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।