Home देश देवबंद से जैश.ए.मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किये

देवबंद से जैश.ए.मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किये

0

सहारनपुर । आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंक रोधी दस्ते एटीएस बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने शुक्रवार को सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित एक हॉस्टल से आतंकवादी संगठन जैश.ए.मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों का नाम शाहनवाज अहमद तेली और आकिब है। आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि शाहनवाज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है। वहीं आकिब पुलवामा का रहने वाला है। सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए संदिग्ध को यूपी के ऐसे लोगों की तलाश थी, जिन्हें ब्रेन वॉश के बाद जैश में भर्ती कराया जा सके। इस संबंध में वह पहले भी कई बार देवबंध और यूपी के बाकी जिलों में जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि संदिग्ध पहली बार जनवरी में एटीएस के रडार पर आया था। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह इस सिलसिले में जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देंगे। एटीएस के मुताबिक इन आतंकियों के फोन से जैश से जुड़े वीडियो और तस्वीरें बरामद हुई हैं। एटीएस को शक है कि इनके संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश.ए.मोहम्मद से हो सकते हैं। एटीएस ने शुक्रवार सुबह की गई कार्रवाई में करीब 11 कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया था जिनमें से शाहनवाज समेत एक अन्य छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी छात्रों से भी आगे की पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में शाहनवाज अहम खुलासे कर सकता है, जो पुलवामा आतंकी हमले की जांच कर रही एजेंसियों के भी काम आ सकते हैं। बता दें कि पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। हमले की जांच कर रही एनआईए ने आतंकी हमले के 6 दिनों बाद बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। एजेंसी ने एफआईआर में आतंकी संगठन जैश.ए.मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर का नाम भी शामिल किया है। हमले के बाद जैश ने एक वीडियो जारी कर इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। ऐसे में यह अपने आप में जैश की संलिप्तता का एक सबूत भी है।