Home व्यापार बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी तेजी नजर आई

बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी तेजी नजर आई

0

मुंबई। बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी तेजी नजर आई है। सुबह 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दिन के अंत में भारी बढ़त के साथ बंद हुआ है। बुधवार को सेंसेक्स जहां 403 अंकों की तेजी के साथ 35,756 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 131 अंकों की तेजी के साथ 10,735 पर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 40 हरे और 10 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.45 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.70 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।