Home Uncategorized नहाने के दौरान दो युवक नर्मदा के रेत घाट बरमान में डूबे

नहाने के दौरान दो युवक नर्मदा के रेत घाट बरमान में डूबे

0

नरसिंहपुर। नर्मदा के रेत घाट बरमान में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए। घटना की सूचना के बाद करेली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक नदी में डूबने वाले युवक बरमान मेला में भंडारे के लिए आए थे। दोनों की उम्र 16-17 साल बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है।