Home देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहली बार मुंह खोला, भारत को...

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहली बार मुंह खोला, भारत को दबी जुबान में युद्ध तक की धमकी भी दे डाली

0

नई दिल्ली/इस्लामाबाद । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहली बार मुंह खोला है। उन्होंने अपने बयान में भारत को दबी जुबान में युद्ध तक की धमकी भी दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर हम पर हमला किया गया तो पाकिस्तान करारा जवाब देगा। साथ ही यह भी कहा कि भारत एक बार फिर बिना सबूत हम पर आरोप लगा रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार ने बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया। पाकिस्तान ऐसा क्यों करेगा, इससे हमें क्या फायदा। उन्होंने कहा कि अगर भारत की सरकार हमें कोई सबूत देगी तो हम इस मसले पर जांच करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सऊदी प्रिंस के दौरे को लेकर हमारा ध्यान था। जब क्राउन प्रिंस वापस गए हैं इसलिए अब मैं जवाब दे रहा हूं। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान गत 15 साल से हम आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहा है, इससे हमें कोई फायदा नहीं है। हर बार कश्मीर में कुछ भी होता है तो पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया जाता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हिंदुस्तान कोई जांच कराना चाहता है तो हम जांच करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद पर बात करने को तैयार हैं हम इसे खत्म करना चाहते हैं पाकिस्तान को आतंकवाद से काफी नुकसान हुआ है। इमरान खान ने कहा कि एक नई सोच आनी जरूरी है, कश्मीर के नौजवानों पर से आज मौत का डर ही उतर चुका है। उन्होंने कहा कि अगर आज अफगानिस्तान के अंदर ये तय हो चुका है कि सेना ही हल नहीं है तो हिंदुस्तान में भी कश्मीर को लेकर बात होनी चाहिए। इमरान ने कहा कि हिंदुस्तान में लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। कोई भी कानून किसी को जज बनने की इजाजत नहीं देता है चुनाव का साल है इसलिए आप इस तरह की बातें कर रहे हैं। अगर आप सोचते हैं कि पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए तो हम जवाब देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि जंग शुरू करना आसान है, लेकिन इसे खत्म करना काफी मुश्किल है। इमरान ने कहा कि दोनों देशों के बीच जो मसला है वो सिर्फ बातचीत से ही हल होगा। पुलवामा हमले को पाकिस्तान में बैठे जैश, मोहम्मद के आतंकियों ने अंजाम दिया था। भारत ने इस हमले को लेकर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद से ही वह बौखला गया है। दूसरी तरफ भारत सरकार ने पाकिस्तान को बनकाब करने के लिए लगातार कदम उठा रही है।