Home छत्तीसगढ़ नन्ने मुन्ने बच्चों की भर आई आंखे जब हाथो में तिरंगा लेकर...

नन्ने मुन्ने बच्चों की भर आई आंखे जब हाथो में तिरंगा लेकर निकाली केंडल मार्च

0

धमतरी । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने एक ओर पूरे देशभर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। वही धमतरी में ऐसे नन्ने मुन्ने बच्चे भी शामिल है जो अपने शहीद जवानों के लिए अपने आप को भी नही रोक पा रहे । 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने सोमवार को फौजी कालोनी के नन्ने मुन्ने बच्चो ने कैंडल मार्चं निकाली गई । कैंडल मार्च में शहीद जवान अमर रहे के नारे भी लगे वहीं दो मिनट का मौन रखकर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। वैसे इस नन्ने मुन्ने बच्चो ने साहस का परिचय दिया है जो अपने देश के शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट किए है। श्रद्धांजलि देने वाले बच्चों में तृषा साहू, प्रतीक साहू,खुशबू, निन्नी पटेल,सहित फौजी कालोनी के बच्चे उपस्थित थे।