Home छत्तीसगढ़ लहरौद में फिर करीब साढ़े तीन लाख की चोरी

लहरौद में फिर करीब साढ़े तीन लाख की चोरी

0

पिथौरा। शहर से लगे ग्राम लहरौद के वार्ड क्रमांक 8 निवासी बलबीर अग्रवाल के सुने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब ढाई लाख रुपए नगद सहित करीब साढ़े तीन लाख रुपए की चोरी कर चंपत हो गए। पखवाड़े भर के भीतर चोरी की यह तीसरी वारदात है। सूचना पाकर पिथौरा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की रात्रि करीब 8 बजे की बताई जा रही है। ग्राम लहरौद के वार्ड क्रमांक 8 बया रोड पर निवासरत बलबीर अग्रवाल के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर एक करीब ढाई लाख रुपए नगद सहित करीब एक लाख रुपए के सोने.चांदी के जेवरात की चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान घर के सदस्य घर मे ताला लगाकर शहर में चल रहे भागवत कार्यक्रम में शामिल होने गये हुए थे। सूनेपन का फायदा उठाते हुए पीछे के दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश कर आलमारी में रखे नगदी एवं जेवरातों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर के लोगों के वापस लौटने पर चोरी होने का पता चला। घर का पिछला दरवाजा टूटा था अलमारी का समान बिखरा हुआ था एवं नगदी तथा जेवरात गायब थे। इसकी सूचना पिथौरा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है तथा अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। पखवाड़े भर के भीतर चोरी की घटना की यह तीसरी वारदात है। आज की यह घटना बया रोड में निवासरत अग्रवाल परिवार के घर मे हुई हैए खास बात यह है कि यह मार्ग घटना के समय व्यस्त रहता है। इस समय शहर वासी इस मार्ग पर इवनिंग वाक पर निकले होते है। तथा आसपास अन्य लोगों का बसाहट भी है। किंतु आउटर क्षेत्र होने के कारण घर का पिछला भाग सूना रहता है। जिसका फायदा चोरों ने उठाया। पखवाड़े भर के भीतर हुए इस तीसरी घटना ने क्षेत्र वासियों को चिंतित कर दिया है। आउटर क्षेत्र में एक के बाद एक लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद संदेहियों की पतासाजी में पिथौरा पुलिस तथा महासमुंद की टीम सुराग जुटाने में लगी हुई है तथा पुराने निगरानी सुदा चोरों से भी लगातार पूछताछ कर रही है, किंतु अभी तक सफलता नही मिल पाई है। बहरहाल लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। तथा पिथौरा पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है।