Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल लिंगियाडीह में आयोजित मछुवारा संभागीय सम्मेलन में शामिल हुये

मुख्यमंत्री बघेल लिंगियाडीह में आयोजित मछुवारा संभागीय सम्मेलन में शामिल हुये

0
????????????????????????????????????

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज माता बिलासा बाई के पावन भूमि बिलासपुर के लिंगियाडीह में आयोजित मछुवारा संभागीय सम्मेलन में शामिल हुये। इस अवसर पर उन्होंने शिरोमणि गुहा निषाद और माता बिलासा केंवटीन के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री बघेल ने मछुवारा संभागीय के आयोजन के लिये आयोजकों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में मछुवारा समाज का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि मछुवारा समाज के उत्थान के लिये मछुआ नीति बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर मछुआ समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री बघेल को शाल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर, समाज के ही रामनारायण आदित्य, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।