Home Uncategorized मोबाइल फटने से एक युवक का हाथ का पंजा उड़ गया

मोबाइल फटने से एक युवक का हाथ का पंजा उड़ गया

0

उमरिया। जिले के कौडियां के जत्रा टोला आदिवासी मोहल्ले में मोबाइल फटने से एक युवक का हाथ का पंजा उड़ गया। युवक रामचरित कोल को तुरंत जबलपुर रेफर किया गया है। युवक के चेहरे और छाती पर भी गंभीर घाव हो गए हैं। बताया जा रहा है कि युवक चार्जिंग के दौरान मोबाइल से बात कर रहा था तभी वह फट पड़ा। यह देख उसके परिवार के लोग भी घबरा गए और तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।