Home देश अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने छात्रों को कैम्पस के बाहर न जाने की...

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने छात्रों को कैम्पस के बाहर न जाने की सलाह दी

0

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने छात्रों को कैम्पस के बाहर नहीं जाने की सलाह दी है। पुलवामा हमले के बाद हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए एएमयू ने यह फैसला लिया है। गौरतलब है पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले को जैश मोहम्मद के फिदायीन ने अंजाम दिया था। आतंकी आदिल कश्मीर के कोकापारा इलाके का रहने वाला था। अलीगढ़ शहर में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए खासकर कश्मीरी छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहसीन खान ने कहा कि हम यूनिवर्सिटी कैंपस में कानून व्यवस्था पर सतत नजर रखे हुए हैं। विशेष रूप से शहर के विभिन्न हिस्सों से आ रही भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के मद्देनजर काफी सतर्कता बरती जा रही है। प्रोफेसर खान ने कहा कि कानून व्यवस्था खासकर देशद्रोही गतिविधि को लेकर हम जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कश्मीरी छात्र को आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया है। कश्मीर के रहने वाले बसीम हिलाल पुलवामा अटैक को लेकर कमेंट किया था। पोस्ट के वायरल होने के बाद बसीम हिलाल पर एफआईआर दर्ज की गई है।