Home Uncategorized नेहा कक्कड़ सुपर डांस 3 के मंच पर पहुंची, जहां एक परफॉर्मेंस...

नेहा कक्कड़ सुपर डांस 3 के मंच पर पहुंची, जहां एक परफॉर्मेंस देख वे रोने लगी

0

मुंबई । सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेकअप की खबरें काफी वक्त से मीडिया में चल रही हैं। नेहा भी कई बार सोशल मीडिया और इवेंट्स में अपने ब्रेकअप के बारे में बता चुकी हैं। हालही में नेहा कक्कड़ सुपर डांस 3 के मंच पर पहुंची थी, जहां एक परफॉर्मेंस देख वे काफी इमोशनल हो गई। दरअसल शो के दौरान दो प्रतिभागियों ने उनके द्वारा गाए गाने माही वे पर परफॉर्म किया था, जिसे देख वे नेशनल प्रोग्राम में रोने लगीं। देविका और ऐश्वर्या की परफॉर्मेंस देख सिंगर नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल हो गईं। नेहा ने इस दौरान कहा कि जब मैंने ये गाया था और अभी भी जब इसे गाती हूं तो बहुत दिल से गाती हूं। इस गाने को मैं फिल करती हूं। मेरी समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं। बस इतना कहना चाहती हूं कि अब मुझे दोबारा प्यार नहीं होगा। परफॉर्मेंस देख नेहा इतनी इमोशनल हो गईं कि शो की जज शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर ने उन्हें संभाला। कुछ देर बाद नेहा ने कहा मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ये गाना मैंने गाया है। मैं सोच भी नहीं सकती थी कि इस गाने पर इतनी शानदार परफॉर्मेंस दी जा सकती है। नेहा कक्कड़ को समझाते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा किए आने वाला वक्त बहुत अच्छा होगा। अपना अनुभव शेयर करते हुए शिल्पा ने कहा कि मैं आपसे एक ऐसी बात शेयर करना चाहती हूं जो आपको स्ट्रॉन्ग बनाएगी। अगर आप एक सेलिब्रिटी है तो दो चीजों को कभी न भूलें पहला कि आप शिकायत कभी न करें और दूसरा कभी लोगों को एक्सप्लेन न करें कि आपके साथ क्या हुआ। हालही में नेहा ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि डियर मीडिया हमारा ब्रेकअप बुरी तरह से नहीं हुआ है और न ही हमारा रिलेशन खराब था। आप किसी पर भी आरोप न लगाएं। मुझे लगता है कि ब्रेकअप में किसी एक की गलती नहीं थी। हो सकता है कि भगवान को ही हमारा रिश्ता मंजूर नहीं था। ऐसी बातें कर नकारात्मकता न फैलाईए अच्छी बातें कीजिए और सकारात्मकता फैलाइए।