Home छत्तीसगढ़ पुलवामा आतंकी हमले के बाद युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के संदेश वायरल...

पुलवामा आतंकी हमले के बाद युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के संदेश वायरल किये, आरोपी गिरफ्तार

0

भिलाई । पुलवामा आतंकी हमले के बाद जहां एक तरफ देशभर में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्व इस मौके पर भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। भिलाई में एक युवक ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के संदेश वायरल किए, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही सुपेला पुलिस को लगी तो पुलिस ने सुपेला निवासी आरोपी युवक कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठन के लोगों ने सुपेला थाना पहुंचकर घटना का विरोध जताया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।