Home छत्तीसगढ़ क्रिकेटर हरभजन ने मुख्यमंत्री को भेंट किया हस्ताक्षरयुक्त बल्ला

क्रिकेटर हरभजन ने मुख्यमंत्री को भेंट किया हस्ताक्षरयुक्त बल्ला

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सोमवार से यहां उनके निवास कार्यालय में प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान हरभजन सिंह ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। हरभजन सिंह ने मुख्यमंत्री को अपना हस्ताक्षरयुक्त बल्ला भी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस भेंट के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हरभजन सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित थे।