Home छत्तीसगढ़ घर के बाहर से लापता हुए दोनों बच्चों के शव तालाब में...

घर के बाहर से लापता हुए दोनों बच्चों के शव तालाब में मिले

0

रायपुर। राजधानी रायपुर से मंगलवार दोपहर लापता हुए दोनों बच्चों के शव गुरुवार सुबह यहां शीतला तालाब में मिले। अभी यह नहीं पता चल सका है कि बच्चे की हत्या हुई या फिर हादसा है। फिलहाल, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। जानकारी के मुताबिक, यहां आजाद चौक इलाके के रामकुंड में रहने वाले दो दोस्त मोनू धुर्वे (8) और जयकिशन (8) दोपहर घर के बाहर खेल रहे थे। देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। रात तक बच्चों का पता नहीं चलने पर परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। इसके बाद गुरुवार सुबह क्षेत्र के ही शीतला तालाब के पास मोहल्ले के कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान उन्हें तालाब में तैरता हुआ एक बच्चे का शव दिखाई दिया। इस पर उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकरी दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो पता चला कि शव मोनू का है। इसके बाद सूचना परिजनों को दी गई। इधर, दूसरे बच्चे जयकिशन का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर गोताखोरों की एक टीम को तालाब में उतारा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे बच्चे जयकिशन का भी शव तालाब से बरामद हो गया। दोनों बच्चों की मौत को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।