Home छत्तीसगढ़ मो. अब्दुल हक ने संभाला विषेष सचिव ऊर्जा का पदभार

मो. अब्दुल हक ने संभाला विषेष सचिव ऊर्जा का पदभार

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में मोहम्मद कैशर अब्दुल हक ने गुरुवार को विशेष सचिव ऊर्जा विभाग का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्हें ऊर्जा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नवपदस्थ विशेष सचिव श्री हक ने विद्युत से प्रदेश के चहुंमुखी विकास सहित उपभोक्ता संतोष को सतत बनाये रखना को एक चुनौतीपूर्ण कार्य बताया और राज्य शासन की रीति-नीति के अनुरूप कार्य करने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा की। मंत्रालय में श्री हक द्वारा कार्यभार संभालने के अवसर पर उन्हें ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव एम.ए.रत्नम, कार्यपालन अभियंता मनोज कोशले, श्वेता कुजूर, एम.पी.साहू, अवसर सचिव अरविन्द भार्गव, मुख्य विद्युत निरीक्षक हेरमन टोप्पो, अनुभाग अधिकारी सुनील मैत्री, पी.ए. मनोज राजपूत, अतुल गदरे, के.एम. ललिता, प्रदीप नंदनवन, सतपाल धीमान, धर्मेन्द्र साहू, संचार नाथ, अनसुइया, नापित, पूर्णिमा यदु आदि ने अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।