Home छत्तीसगढ़ विवाहित अतिथि शिक्षक ने स्वयं को कुंवारा और शिक्षक वर्ग 1 बताते...

विवाहित अतिथि शिक्षक ने स्वयं को कुंवारा और शिक्षक वर्ग 1 बताते हुए रचाई शादी

0

बिलासपुर । महिला अपराध को लेकर संवेदनशील होने का दम भरने वाली पुलिस के समक्ष अपनी आपबीती बताने के बाद भी आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने में तखतपुर पुलिस मौन साधे हुए है अनेको निवेदन करने के बावजूद तखतपुर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न किए जाने से निराश श्वेता कश्यप आज आईजी कार्यालय पहुंची और विवाह के नाम पर अपने साथ हुए ठगी की जानकारी देते हुए अपने पति के विरुद्ध अपराध दर्ज किए जाने की मांग की। मिली जानकारी कर अनुसार मध्य प्रदेश क्षेत्र के उमरिया जिले के रहने वाली प्रार्थी श्वेता कश्यप का विवाह बिलासपुर क्षेत्र के काठा कोनी में रहने वाले गोविंद कौशिक से 25 जून 2018 को हुआ विवाह से पूर्व रिश्ता तय होने के दौरान प्रार्थी के घरवालों को झूठ बोला गया कि वह कुंवारा है, जबकि गोविंद पहले से ही शादीशुदा था। इस विवाह के पहले लड़के ने खुद को शिक्षा कर्मी वर्ग 1 और अविवाहित बताया जब पीड़िता शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची तो सास-ससुर द्वारा उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगाए वही उसे इस बात की भी जानकारी लगी कि इसका पति पहले से ही शादीशुदा है जो कि अपनी पत्नी को छोड़ कर अलग रह रहा है। पूरे मामले की जानकारी लगते ही जब श्वेता ने अपने पति गोविंद से इस बारे में पूछताछ की तो उसने उसकी पिटाई कर दी और आए दिन शराब के नशे में धुत होकर वह उसके साथ मारपीट करने लगा। इसके अलावा उसने उसे गोली मारने की धमकी देने के साथ आत्महत्या कर फसा देने की भी धमकी दे डाली। अंबिकापुर में अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ गोविंद ने स्वयं को शिक्षाकर्मी वर्ग 1 बताकर शादी की धोखाधड़ी से व्यथित श्वेता कश्यप अब अपने ससुराल में नही रहना चाहती और उसकी जिंदगी बर्बाद करने वाले गोविंद को वह सजा दिलाना चाहती है। इसी क्रम में आज वह अपने परिजनों के साथ आईजी कार्यालय पहुंची और अपने साथ घटित सुनियोजित अपराध की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई । जब उसकी शिकायत तखतपुर थाने में दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने आज आना कल आना कहकर थाने के कई चक्कर कटवा डाले। प्रार्थी श्वेता जब महिला थाना अपनी गुहार लेकर गई तो वहां भी उसे न्याय नहीं मिला। आखिर में श्वेता ने अतिरिक्त आईजी के समक्ष अपनी गुहार लगाई जिसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही तखतपुर थाना फोन लगाया गया और महिला की रिपोर्ट दर्ज करने आदेश दिए गए इस पूरे प्रकरण में तखतपुर टीआई को फटकार भी लगाई गई।