Home छत्तीसगढ़ उद्योग मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में………………मुख्यमंत्री...

उद्योग मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में………………मुख्यमंत्री का पद संभालते ही किसानों का किया कृषि ऋण माफ

0
????????????????????????????????????

नारायणपुर – उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज यहां किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कुछ घंटो के भीतर माटी पुत्र किसान भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों का कृषि ऋण माफ किया। राज्य के 16 लाख से अधिक किसानों के 6100 करोड़ रुपए की कृषि ऋण माफी की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क, पुल-पुलिया तो बनेगी ही पर राज्य सरकार का पूरा फोकस कृषि सुधार पर है। आने वाले दिनों मे सरकार अपने हर वायदे को पूरा करेंगी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गरीब, किसानों और मजदूरों के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है। नई सरकार ने प्रदेश के किसानो से 2500 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीद कर इतिहास रचा है। इससे राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। मंत्री लखमा ने कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम के खेल मैदान में आयोजित हुआ। मंत्री कवासी लखमा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये है, छत्तीसगढ़ सरकार जनता की सरकार है। जनहित के काम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी खेती-किसानी की है, वे किसानों का दुख दर्द समझते है। मंत्री लखमा ने कहा कि अबूझमाड़ियों का भूमि पट्टा भी मिलेगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. एस के पाटिल, नारायणपुर कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद, संगठन पदाधिकारी रजनू नेताम भी मौजूद थे। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने रामकृष्ण मिशन द्वारा अबूझमाड़ियों बच्चों के पढ़ाई लिखाई के साथ बच्चों के खेलकूद एवं कृषि आदि के किये जा रहे बेहतर कार्यों की जम कर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी भी पहली कक्षा से 10वीं कक्षा तक यहीं रहकर पड़ी है और आज दिल्ली में पढ़ रही है। कोण्डागांव के विधायक मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, नदी-नाला गरूवा पशुधन धुरूवा जैविक खाद, बायो कम्पोस्ट एवं बाड़ी घर के बाड़ी में साग-सब्जी एवं फल की विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किसानों के विकास के लिए राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। विधायक चंदन कश्यप और बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी ने सम्बोधित किया। कुलपति डॉ. पाटिल ने भी किसानों को कृषि संबंधी महत्वपूर्ण बाते बताई। आभार प्रदर्शन स्वामी व्याप्तानंद ने किया।