Home छत्तीसगढ़ सीएम बघेल को परमेश्वरी महोत्सव में आने का न्यौता दिया

सीएम बघेल को परमेश्वरी महोत्सव में आने का न्यौता दिया

0

राजनांदगांव। नगर देवांगन समाज राजनांदगांव के एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भूपेश बघेल से राजीव भवन रायपुर में मुलाकात कर आगामी 10 फरवरी को आयोजित परमेश्वरी महोत्सव में आने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री ने आयोजन के लिए समाज के पदाधिकारियों एवंं स्वाजातीय जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, समाज के अध्यक्ष महेश देवांगन, उपाध्यक्ष द्वय उदेराम देवांगन, डॉ. प्रेम देवांगन, सचिव रीतेश देवांगन, कनिष्ठ अध्यक्ष गणेश देवांगन, उपाध्यक्ष गोपीलाल देवांगन, सचिव भीष्म देवांगन, जिला युवा अध्यक्ष विद्यानंदन देवांगन, सचिव डॉ. लूकचंद देवांगन एवं श्रीमती चंद्रकला देवांगन उपस्थित थे। यह जानकारी भीष्म देवांगन ने दी।